जौनपुर : समाजसेवी अजीत सिंह की पहल पर विधायक ने लिया संज्ञान

बोडसर खुर्द में लगा नया ट्रांसफॉर्मर किसानों ने खुशी का माहौल
चन्दवक/जौनपुर। चन्दवक थाना अंतर्गत बोडसर खुर्द में 63 केबी का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से लगभग पांच सौ किसान प्रभावित हुए थे जैसे ही ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना समाजसेवी अजीत सिंह को हुए तो उन्होंने ने तत्काल 1912 पर फोन कर के बिजली विभाग को सूचित किये और बीती रात 7:30 बजे बिजली विभाग द्वारा दिया गया रिक्वेस्ट नम्बर विधायक के प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह से टेलीफोनिक वार्ता कर किसानों की हो रही दिक्कतों से अवगत कराये विधायक द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए आज सुबह 8:00 नया ट्रांसफॉर्मर भेज कर लगा दिया गया जिसकी सूचना पाते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इस बाबत जब अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया हैं और मैं विधायक दिनेश चौधरी व उनके प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह की आभारी हूं जिन्होने 24 घण्टे के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर किसानों को राहत दिए उपस्थित लोगों में रविन्द्र अजय सिंह,चंदन सिंह,अभिषेक सिंह, सनी सिंह,सुनील सिंह,अमित सिंग व मनोज राम मौजूद रहे