जौनपुर : सड़क हादसे में प्रवासी मजदूर गम्भीर रूप से घायल
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव त्रिमुहानी के समीप लॉक डाउन के चलते अपने घरों को लौट रहा प्रवासी मजदूर सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमे उसके हाथ एवं सिर में गंभीर चोट आ गयी, आसपास के लोगों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र मछलीशहर में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा हैं।
विहार प्रान्त के गुडरोज निवासी रघु करीब एक दर्जन से अधिक संख्या में टोली बनाकर अपने घर जा रहा था । वह जैसे ही बभनियांव गांव के समीप पहुचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार से एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गिरकर लहूलुहान होकर सड़क पर छटपटाने लगा। मौका देख बाइक सवार फरार हो गया आसपास के ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेज दिया गया जहां उपचार चल रहा है। साथ चल रहे लोगो ने बताया कि उसके माता पिता की मौत हो गयी हैं। उसकी दो छोटी बहने हैं।