ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगलवार को हनुमान भक्तो ने जरूरतमंदों को डोर टू डोर जाकर लंच पैकेट का किया वितरण
बावन हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कोरोना महामारी के चलते बड़े मगलवार को कस्वा बावन मे बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास युवा शक्ति एंव अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान मे हनुमान भक्तो द्वारा डोर टू डोर जाकर लंच पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किया गया।
इसके साथ ही कोरोना मुक्त भारत के लिए बाला जी हनुमान मन्दिर पर की पूजा अर्चना व लोगो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए , सौरभ अग्निहोत्री ने बताया कि बजरंग बली ही कलयुग में मात्र एक ऐसे अवतार है जो धरती पर साक्षात् उपस्थित है। कष्ट के समय स्मरण करने पर संकट मोचन अपने भक्तों की रक्षा करते है और कष्टों का निवारण करते है। इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है। हम सब ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम और उनके भक्त हनुमंत लला से कोरोना मुक्त भारत व आम मानस के स्वस्थ जीवन की कामना की है। इस मौके पर डा० अभिषेक शास्त्री,अभिषेक राठौर ,अजय मिश्र (ब्लाकअध्यक्ष ब्राह्ममणमहासभा),मयंक मिश्र(ब्लाक उपाध्यक्ष),रामलखन राठौर ,शिवमशर्मा,अमित राठाैर आदि लोग मौजूद रहे।