झाड़ झंकार में तब्दील हुई बल्दीराय तहसील

स्वच्छ मिशन भारत पर लगा ग्रहण
बल्दीराय, सुल्तानपुर।नवसृजित तहसील बल्दीराय झाड़ झंखाड़ में तब्दील, अधिवक्ता व वादकारी झाल झंखाड़ में बैठने को है मजबूर।बल्दीराय तहसील मुख्यालय इन दिनों झाड़ झंखाड़ में तब्दील हो गया है तहसील मुख्यालय आने वाले वादकारी व अधिवक्ताओं को विषैले जंतुओं का भय सता रहा है।बल्दीराय तहसील में स्वच्छ भारत मिशन की योजना धराशाई हो रही है।तहसील मुख्यालय बल्दीराय इस समय जंगल में तब्दील हो गया है अधिवक्ताओं के चेम्बरो के पास लंबी घास उगने से यहां आने जाने वाली लोगों को विषैले जंतुओं का भय व्याप्त है वह परिसर में कई जगह जलभराव हो गया है जहां लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने अभी तक ना तो झाड़ झंखाड़ की सफाई कराई न ही परिसर में हुए जलभराव की निकासी की व्यवस्था कराई।क्या कहते हैं अधिवक्ता।
तहसील के अधिवक्ता द्वरिका प्रसाद यादव ने बताया कि तहसील के चारों तरफ फैली गंदगी के अंबार से बीमारी फैलने की आशंका प्रबल दिखाई पड़ रही है परंतु जिम्मेदार अधिकारी सफाई की बाबत ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिवक्ता जेडी दूबे ने कहा कि तहसील परिसर में व्याप्त गंदगी से हमेशा लोगों को बिमारी फैलने की आशंका दिखाई पड़ रही है इस बरसात के मौसम में परिसर में इतनी जल्द ही जलभराव हो गया है लोगों का आना जाना दूभर हो गया है।
सर्वोदय सिंह कहते हैं कि परिसर में वर्षों बीत जाते हैं परंतु सफाई नहीं होती जिससे लंबी बड़ी-बड़ी घास उग जाती हैं।बल्दीराय तहसील के समस्त अधिवक्ताओं स्टांप वेंडरों आदि लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए तत्काल तहसील परिसर की साफ सफाई करवाने की मांग की है।
इस बाबत उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही सफाई कराकर जलभराव से निजात दिलाया जाएगा।