Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़
टाली के चपेट में आने से 40 वर्षीय शिक्षक की मौत

टाली के चपेट में आने से 40 वर्षीय शिक्षक की मौत
गोरखपुर कैम्पियरगंज (राघवेन्द्र दास)। थाना क्षेत्र के मछलीगांव निवासी बाईक से संतोष नायक का चौराहे से घर की ओर वापस आते समय टैक्टर -ट्राली के चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पियरगंज के डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि चालीस वर्षीय संतोष नायक पुत्र स्व-दुर्गा प्रसाद नायक सिद्धार्थनगर जिले में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे पत्नी व दो बच्चों सहित कुल तीन परिवार के मुखिया के निधन पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।