Hardoi
टीम मिशन आत्मसंतुष्टि ने एजा की बिटिया की शादी के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

>> गरीब परिवार की बिटिया पूनम की शादी में की आर्थिक मदद
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जिले के एजा के एक गरीब परिवार की बिटिया की शादी के लिए आ रही आर्थिक समस्या को देख टीम मिशन आत्मसंतुष्टि ने घर जाकर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की ।
आपको बताते चले ग्राम एजा में बिटिया पूनम की शादी को लेकर उनके पिता इतबारी बहुत चिंतित थे। अचानक उनके संपर्क में आत्मसंतुष्टि टीम के राहुल सिंह फौजी आए। जो कि सरहद से समाज तक संस्था के संथापक भी है । फिर इतबारी जी ने शादी का जिक्र किया। इस पर फौजी ने मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू से बात की , और फिर टीम के अंकित सिंह परमार, शोभित सिंह, कल्लू सिंह ने जाकर बिटिया की शादी में आर्थिक मदद कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर विनोद श्रीवास्तव, नीशू यादव, पवन, उमेश,अतुल, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।