टेन स्कवायर क्रिकेट फेडरेशन के प्रयासों से खिलाड़ियों के लिए बनाया गया सहारा ग्राउंड

 

>> खिलाड़ी कर सकते हैं निःशुल्क प्रैक्टिस, फेडरेशन खिलाड़ियों को देगा रंगीन ड्रेस

बिलग्राम, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । बिलग्राम रोड पर सहारा ग्राउंड का उद्घाटन टेन स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव गोपाल मिश्रा व फुटबॉल खिलाड़ी इमरान खान ने किया। ये ग्राउंड उन गरीब बच्चों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी मेहनत करके आर्मी और पुलिस में जाना चाहते हैं। इस ग्राउंड को खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से तैयार किया है व इस पर कोई भी खिलाड़ी निशुल्क प्रैक्टिस कर सकता। पहले दिन कुश्ती में नितिन और प्रीतेश प्रथम रहे । एवं 400 मीटर की दौड़ भी कराई गई जिसमें नितिन प्रथम दीपक द्वतीय तथा अमित तृतीय स्थान पर रहा । फेडरेशन के महासचिव गोपाल मिश्रा ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद के लिए वादा किया है और खिलाड़ियों को 25 कलर ड्रेस देने की बात भी की है।

इस मौके पर अशोक अग्निहोत्री सूबेदार मेजर , कैप्टन रूद्र दत्त दीक्षित, दिनेश यादव फौजी, वरुणेश अग्निहोत्री लेखपाल, रणजीत सिंह, बदन सिंह, अनुज मिश्रा, नितिन शर्मा, दीपक सिंह, अभय प्रताप सिंह, सूर्या मिश्रा,अमित,अभिषेक सिंह, प्रीतेश सिंह, गौरव पाल, शिवम यादव, शिवम श्रीवास्तव, शिवम पाल, रमन सिंह, दमन सिंह, सौरभ कश्यप, सत्यम गुप्ता , राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।