ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो बेटियों सहित मां की मौत
>> गंभीर अवस्था में घायल 4 लोगों को किया गया जिला चिकित्सालय रेफर
>> सुरसा में मांगलिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे
बिलग्राम हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कन्नौज जनपद से ट्रैक्टर पर सवार होकर मांगलिक समारोह में शामिल होने आ रहे लोगों को ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मां बेटी की मौत हो गई जबकि ट्राली में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वहीं घायलों को आनन-फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु लाया गया जहां पर चारों घायलों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद के मनोरथ पुर निवासी रूबी पत्नी वीर सिंह वीर सिंह पुत्र श्याम सिंह गोमती पुत्री वीर सिंह अंजलि पुत्री वीर सिंह गोमती पुत्री वीर सिंह तथा प्रदीप पुत्र पक्का अभिषेक पुत्र दिनेश निवासी रुदामऊ माधोगंज ट्रैक्टर पर सवार होकर बिलग्राम की ओर आ रहे थे उनका ट्रैक्टर जैसे ही स्थानीय कोतवाली के गांव परसोला में पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गोमती तथा रूबी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई समाचार पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए दाखिल कराया जहां पर चार घायलों की हालत नाजुक होते देख डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां पर अंजलि पुत्री वीर सिंह की मौत हो गई वही मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना पारसोला गांव की है जहाँ पर दरोगा दीपक और सिपाही इश्तियाक ने ट्रक का पीछा कर मेहंदी घाट पर पकड़ा।ड्राइवर भाग निकला।