Hardoi
टड़ियावां क्षेत्र में ट्रैक्टर से कुचल कर बालिका की मौत

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव लालपुर भैसरी में रविवार की शाम दिरविजय की 6 वर्षीय बच्ची विट्टू घर के बाहर दरवाजे पर खेल रही थी।गांव के ही रामसिंह अपना आयशर ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहे थे।अचानक विट्टू उसकी चपेट में आ गई जिससे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर वीट प्रभारी इरशाद अली ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया। पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही सुरु की।कोतवाल सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि पिता दिरविजय की तहरीर पर रामसिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।