Hardoi
टड़ियावां क्षेत्र में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे 4 लोग घायल
टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षो में चले लाठी डंडों में चार लोग घायल हो गए।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।
गांव बरबटापुर मजरा टड़ियावां निवासी सन्तराम पुत्र जयजय ने पुलिस को तहरीर दी।बताया कि गांव के ही आरोपी मुरली पुत्र प्रीतम,आशीष,पुष्पेन्द्र,अवनीश पुत्रगण मुरली शोमवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।जिसमें पीड़ित व भाई रामजी व लक्ष्मण एवं भतीजा नरेन्द्र घायल हो गए।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा।