टड़ियावां में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक संगोष्ठी हुई आयोजित

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । शुक्रवार को विकासखंड टडियावा की बीआरसी पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत एक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित इस संगोष्ठी में न्याय पंचायत जपरा एवं न्याय पंचायत भैंसरी के 30 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
शिक्षक संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रकाश यादव ने उपस्थित सभी शिक्षकों के साथ मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची,प्रेरणा तालिका, आधारशिला माड्यूल, ध्यानाकर्षण माड्यूल एवं शिक्षण संग्रह माड्यूल पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सितंबर 2020 तक विकासखंड टडियावा को प्रेरक विकासखंड बनाए जाने के क्रम में सभी शिक्षकों को दिशा-निर्देश भी दिए, साथ ही मिशन कायाकल्प यूनिफॉर्म वितरण, यू डायस फॉर्म, कंपोजिट ग्रांट, ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था एवं अभिभावकों को खातों में दी जाने वाली कन्वर्जन कास्ट एवं राशन व्यवस्था पर भी चर्चा की।संगोष्ठी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे जनपद के एस आर जी डॉ अभय जैन ने उपस्थित नवनियुक्त शिक्षक संकुलों को उनके चयन हेतु बधाई दी एवं विस्तृत में उनके कार्य एवं दायित्व पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों के साथ विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दी जाने वाली ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था, दीक्षा ऐप, विभाग के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, विद्यालय लाइब्रेरी एवम रीडिंग कॉर्नर पर भी चर्चा की। संगोष्ठी में उपस्थित ए आर पी बीना वर्मा जी ने प्रेरणा लक्ष्य एवं प्रेरणा सूची पर शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा किए। एआरपी विवेक कुमार गुप्ता ने शिक्षकों के साथ भाषा एवं गणित के शिक्षण अधिगम पर चर्चा की, एआरपी मोन पाल वर्मा ने मिशन प्रेरणा में निर्धारित लक्ष्यो पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में मंजेश अवस्थी, निलेश कुमार वर्मा, अवधेश कुमार सिंह, परमानंद त्रिवेदी,अरविंद त्रिवेदी, गीत वर्मा,अनिमेष सिंह, धर्मेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।