टड़ियावां में मोबाइल पर पिता ने डाँटा, पुत्र ने लगाई फाँसी

 

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। थाना क्षेत्र के गांव नारा पुरवा मजरा अहिरोरी में पिता की पुत्र से मोबाइल पर बातचीत होने पर पुत्र ने अपने ननिहाल में फांसी लगाकर की आत्महत्या घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुरुवार की दोपहर थाना टडियावा क्षेत्र के गांव नारा पुरवा मजरा खड़ाखेड़ा सतीश 21 पुत्र विनोद कुमार अपने ननिहाल में रह रहा था मामा अमित कुमार ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि हमारे भांजे ने घर के बाहर पीपल के पेड़ में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज को दी गई उन्होंने तत्काल घटना स्थल पर जाकर देखा और जांच की और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।