Lakhimpur-khiri
डम्फर और बाइक में हुई भिंड़त
अजय द्विवेदी/एस.पी.तिवारी
जे.बी.गंज-खीरी।लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे पर पसगवां कोतवाली के गांव पनई चौराहे पर शाम 06 बजे अचानक तेज रफ्तार एक डम्फर के ब्रेक लेने से दवाई लेकर आ रहे बाइक सवार दंपति ट्रक में घुस गये।जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुची 112 पुलिस ने दोनों घायलों को पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।दोनों गम्भीर पति पत्नी की हालत डॉक्टरों ने नाजुक बताई है।जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने घटना स्थल से बाइक और गिट्टी भरे डम्फर को कब्जे में ले लिया है। दोनों पति पत्नी की हालत इतनी नाजुक थी कि अपना नाम पता तक नही बता सके।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बाइक चालक के हेलमेट न लगा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।