Lakhimpur-khiri

वायरल : कोई मुआवजा नहीं देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी ! अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया ह्रदयहीन पार्टी

लखीमपुर-खीरी(निर्वाण टाइम्स)।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज‍िले में पुल‍िस ह‍िरासत में युवक की मौत के मामला बढ़ता जा रहा है। मृतक रामचंद्र के परिजनों ने पुल‍िस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव का अंत‍िम संस्‍कार करने से इनकार कर द‍ि‍या। जमकर बवाल हुआ और ग्रामीणों ने प्रदर्शन क‍िया। इस बीच पुल‍िस अधि‍कारि‍यों ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाने की कोशि‍श की तो परिजनों से नोकझोंक हो गई। इस दौरान वहां मौजूद सीओ ने उन्‍हें हड़का द‍िया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।इंसाफ की मांग कर रहे पर‍िजनों से सीओ ने कहा, ”ना मझगईं थाना सस्पेंड होगा, ना निघासन थाना सस्पेंड होगा, ना कोई मुआवजा देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी को घर पर, चार दिन-पांच दिन.. जीतने दिन मन हो।”दरअसल, लखीमपुर के न‍िघासन में पुल‍िस ह‍िरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है क‍ि जंगल में लकड़ी बीनने गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आनन-फानन उसे लेकर निघासन सरकारी अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घबराई मझगईं पुलिस उसे छोड़ कर फरार हो गई।कोतवाली मझगईं निवासी रामचंद (36) वर्षीय पुत्र लालता प्रसाद घर से जलौनी लकड़ी लेने के लिए सुबह निकला था। वह शाम तक नहीं आया तो पत्नी पूनम देवी ने उसकी तलाश कराई। तलाश में जानकारी मिली कि उसे मझगईं पुलिस पकड़ कर ले गई है। मझगईं जाकर परिजन ने उससे मुलाकात का प्रयास किया तो पुलिस ने मिलने नहीं दिया। काफी समय बाद सूचना मिली की उसका शव सरकारी अस्पताल में पड़ा है।परिजन ने अस्पताल में शव की पहचान की। मृतक के भाई दिनेश ने निघासन पुलिस को बताया कि उसका भाई रोज की तरह सोमवार को जंगल में लकड़ी बीनने गया था। पुलिस उसे शराब कारोबारी बताकर ले गई। भाई की पुलिस ने पिटाई कर हत्या कर दी, शव अस्पताल में फेंक पुलिस वाले फरार हो गए। उधर, सीएचसी के बाहर बिलखते परिवारजन के अलावा मौजूद लोग पुलिस की क्रूर चेहरे से भयावह हो उठे। परिवारजन के दर्द पर मरहम लगाने की बजाये महिला पुलिस ने मृतक की पत्नी पूनम और बहन कांती को घसीटकर शव से अलग कर दिया। आरोप है कि एक महिला पुलिसकर्मी ने पूनम को थप्पड़ मार मार। इसके बाद शव को छीनकर जबरन एंबुलेंस में डाल दिया। परिवारजन सीएचसी की दहलीज पर खड़े होकर चीखते रहे।मृतक रामचंद्र के छोटे भाई दिनेश ने बताया कि भाई मुनेश, सुरेश मोहन के साथ जलौनी लकड़ी लेने जंगल गया था। निघासन और मझगई पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां रामचंद्र को पकड़ा। आरोप है कि कुछ सिपाहियों ने दोनों हाथ पकड़ लिए और दरोगा पिटाई करने लगा। रामचंद्र ने दुहाई देकर पुलिस से रहम की भीख तक मांगी। कहता रहा कि साहब मुझे मत मारिए मेरा कसूर क्या है, लेकिन पुलिस की टीम ने एक ना सुनी। निर्दयता के साथ उसकी पिटाई करने लगी और वहां से बुरी तरह पीटते हुए लेकर गई। जब रामचंद्र बेजान हो गया, तो निघासन और मझगई पुलिसकर्मी लावारिश हालात में निघासन सीएचसी में शव छोड़कर भाग निकले।
खीरी पुलिस का क्या कहना है ?
खीरी पुलिस ने बताया कि  06.01.2025 को थाना निघासन पर सूचना प्राप्त हुई कि 04 व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से एक व्यक्ति थाना मझगई पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित है प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचने पर गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त रामचंद्र उर्फ लालता भागने लगा जो संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा रामचन्द्र उपरोक्त को सीएचसी निघासन ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ड्यू टू शॉक एंड विसरा प्रिजर्व आया है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी निघासन द्वारा कराई जा रही है।

धौरहरा सीओ का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल रहा है। जब निर्वाण टाइम्स टीम ने बात की तो बताया कि मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा अनुचित  मांग की जा रही थी। गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमा वापस करने और 30 लाख रुपये का मुआयजा  थानों की पुलिस को निलंबित करने की मांग कर रोष प्रकट कर रहे थे।जिससे कानून व्यवस्था गड़बड़ होने की संभावना दिख रही थी , कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने अपना काम किया।

मौके पर मौजूद निघासन सीओ महक शर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था सही करने के लिए समझाया जा रहा था, लेकिन मौजूद लोगों द्वारा हंगामे की स्थिति बना रहे थे। जिसके उपरान्त पुलिस प्रशासन द्वारा कंट्रोल करने के दौरान गहमागहमी हुई। क्षेत्र में कानून व्यवस्था समुचित तरीके से कार्य कर रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा को ह्र्दयहीन पार्टी बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!