डिजिटलाइजेशन के युग में आकाशवाणी रामपुर ने भी सक्रियता के साथ किया प्रवेश:मंदीप कौर

रामपुर। डिजिटलाइजेशन के युग में आकाशवाणी रामपुर ने भी पूरी सक्रियता के साथ प्रवेश कर लिया है,केंद्र पर संपन्न होने वाले विभिन्न तकनीकी कार्यक्रम और प्रशासनिक कार्यों को अब ई ऑफिस प्रणाली से युक्त लिया गया है।इस संबंध में कार्यालय अध्यक्ष/कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी रामपुर की मंदीप कौर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि डिजिटलाइजेशन के युग में आकाशवाणी रामपुर में भी पूरी सक्रियता के साथ प्रवेश कर लिया है,जिसमें केंद्र पर संपन्न होने वाले विभिन्न तकनीकी कार्यक्रम और प्रशासनिक कार्यों को अब ई ऑफिस प्रणाली से युक्त लिया गया है।इससे जहाँ विभिन्न अनुभागों के कार्य निष्पादन में पारदर्शिता आई है वहीं ऑफिस कार्यो को भी गति मिली है।इस नई पद्धति से समयबद्धता एवं जवाबदेही भी तय हो सकेगी।इस क्रम में सभी कार्यों जैसे डाटा फीडिंग,भुगतान व्यवस्था,कर्मचारियों का वेतन,फर्मो/एजेंसी का भुगतान,बिलिंग और कार्यो को सी ए एस यानी सेंट्रल अकाउंटिंग सिस्टम से जोड़ा जा चुका है। मनदीप कौर के अनुसार कार्यलय को पेपर लेस व्यवस्थायुक्त बनाने एवं फाइलों तथा उनके मूवमेंट को शून्य करने के उद्देश्य से ई ऑफिस व्यवस्था के अधिकांश कार्य लॉकडाउन की अवधि के दौरान पूर्ण कर लिए गए हैं।जहाँ आपदा को अवसर में बदला गया है,वही लॉकडाउन अवधि में जब केंद्र पर कलाकारों/वार्ताकारों का आवागमन नहीं था तब से यह कार्य सुगमता के साथ पूरा किया गया।
कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण हेतु कलाकारों/वार्ताकारों के अनुबंधन एवं भुगतान प्रक्रिया को एबीएस अर्थात आर्टिस्ट बुकिंग सिस्टम से जोड़ दिया गया है,नए अनुबंध इसी प्रणाली से जारी किए जा रहे हैं।सभी वार्ताकारों/कलाकारों को एबीएस से जोड़ने की कार्यवाही तेजी के साथ चल रही है।
समस्त कार्यालयी कार्यों को आकाशवाणी रामपुर में ई ऑफिस प्रणाली से किया जा रहा है।ई ऑफिस,ई एकाउंटिंग तथा ई बुकिंग व्यवस्था लागू होने से कार्य निष्पादन में विश्वसनीयता एवं गति आई है,वहीं केंद्र का कार्यकरण भी सरल समयबद्ध,पारदर्शी एवं प्रभावशाली हो गया है।इससे डाटा सुरक्षा एवं डाटा सत्यनिष्ठा के प्रति भी आश्वस्त हुआ जा सकता है।
इस प्रकार केंद्र सरकार की इस नई कार्य संस्कृति एवं नीतिरूपांतरण प्रक्रिया का आकाशवाणी रामपुर ने अनुपालन सुनिश्चित कर लिया है।इस हेतु कर्मचारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है।केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस नई पद्धति को उत्साहपूर्वक सहज रूप से अपना रहे हैं।तकनीकी अनुभाग में तकनीकी प्रमुख मुकेश कुमार और प्रशासनिक अनुभाग में लेखाकार डॉक्टर अतुल सक्सेना के निर्देशन में इस कार्य को पूर्ण किया गया है।