तालाबों के आस-पास फैली गंदगी की तीन दिन में सफाई करायें – जिलाधिकारी

>> चारों तालाबों के सौंर्दयीकरण का कार्य तीन दिन में प्रारम्भ करायें – पुलकित खरे
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर के लाइनपुरवा के पोस्ट मार्टम हाउस के पास स्थिति तालाब, रेलवे स्टेशन पर स्थिति बाबा तालाब, स्टेट बैंक के पीछे स्थिति तालाब एवं बड़े डाकघर के पास स्थिति तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिये कि सभी तालाबों के आस-पास फैली गंदगी की तीन दिन में सफाई कराये और तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करायें और तालाबों में आस-पास के घरों आदि से गिरने वाले गंदे पानी की निकासी के नालों का निर्माण कर उस पानी को निकास को अलग करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड एवं जल निगम को निर्देश दिये कि चारों तालाबों के सौर्दयीकरण का कार्य तीन दिन में प्रारम्भ करायें और तालाबों के किनारे पर वृ़़क्षारोपण भी करायें।
तालाबों के निरीक्षण के दौरान स्टेट बैंक के पीछे गली आदि में जल निगम के ठेकेदारों द्वारा पाईप लाइन डालने के बाद इंटर लाकिंग को ठीक न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निदेश दिये कि जब तक ठेकेदारों द्वारा उक्त गलियों की इंटर लाकिंग ठीक न कर दी जाये उनका भुगतान न किया करें।