थाना हैदराबाद के गांव हर गोविन्दपुर मे कोरोना पांजिटिव मिलने से हडकम्प
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला-खीरी।थाना हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि हरगोबिन्दपुर गांव निवासी पवन,रजनीश,विवेक व एक अन्य शाहजहांपुरपुर गांव का निवासी पवन का बहनोई अपने परिजनों के साथ काम करने दिल्ली गये हुयें थे जिसमे इसके शाहजहांपुर निवासी बहनोई के कोरोना पाजिटिव होने पर उसको कोरंटाइन किया गया था।जिसके चलते आज हरगोबिन्दपुर गांव निवासी पवन के भी कोरोना पाजिटिव आने से हडकम्प मच गया है वही लखीमपुर व गोला की स्वस्थ टीम ने पवन को ले जाकर लखीमपुर बने क्वारंटीन वार्डो मे शिफ्ट किया है।
वही हैदराबाद प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि सारे परिवार की जांच निगेटिव आईं हैं, फिलहाल सारे गांव को सैनेटाइजर कराया गया है और सारे ग्रामवासियो की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है वही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गांव मे बैरीकेटिग कर दी गई है और पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है।