थोड़ी सी बरसात में खुली गांवो के विकास की पोल
नालो की सफाई न होने से बजबजा रही नालिया,
मितौली-खीरी।थोड़ी सी बारिस होने पर विकास खण्ड मितौली की अधिकांश गली मोहल्लों की आर सी सी और खड़ंजे पर पानी व कीचड़ से भर जाते हैं।लंबे समय से नालो व नालियों की सफाई न होने तथा गांवो में उचित जल निकास के कारण पानी सड़को के ऊपर बहने लगता है। आपको बता दे कि मितौली कस्बे सहित इस्लामनगर मोहल्ले में तथा मौसमपुर,धनीपुर,भीखनापुर,दुबहा,कस्ता कालोनी रौतापुर के स्वामीदयालपुर आदि गांवों में किसी भी गली की सड़क पे निकल जाए तो आपको कीचड़ और गंदा पानी ही नजर आयेगा जिससे कस्बे वासियों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है वहीं विकास खण्ड की ग्रामपंचायत बबौना में काफी अर्से से सफाई व्यवस्था ध्वस्त रही वही जिस दिन मंडलायुक्त तथा अधिकारियों के आने की सूचना जैसे ही मिली तत्काल के सफाई कर्मी तथा अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और नालियों की सफाई शुरू कर दी करीब पचास मीटर नाली साफ हुई होगी तब तक निरीक्षण निरस्त की सूचना मिल गई सभी मौके से चले गए। आज भी बबौना गांव में बजबजाती नालियां देखी जा सकती है। एक तरफ सरकार करोड़ो रूपये खर्च करके स्वच्छता अभियान चला रही है वहीं मितौली में स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।ग्रामीणों का कहना है कि लंबे अर्शे से कोई सफाई कर्मी नालो की सफाई करने नही आता जो सफाई कर्मी लगे है वो ब्लॉक कर्मचारियों की सागिर्दगी में लगे रहते हैं।तो सफ़ाई करे भी कौन? जिससे ग्रामीणों में काफ़ी रोष व्याप्त है।