Lakhimpur-khiri
दोहरे हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को नीमगाँव पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहजम खीरी-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16-06-20 को थाना कोतवाली नीमगांव इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में नीमगाँव पुलिस ने ग्राम भूलनपुर में घटित दोहरे हत्याकांड के नामजद वांछित अभियुक्तगण 1-प्रमोद मौर्य उर्फ मंजिल 2-रिंकल मौर्य पुत्रगण सुधाकर मौर्य नि० ग्राम भूलनपुर थाना नीमगाँव जनपद खीरी को ताबड़तोड़ छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।इस बाबत में इंस्पेक्टर नीमगाँव ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि थाना क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाना है।और वाछितो को उनके अंजाम तक पहुँचाना है।वही पकड़े गए अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया गया है।