नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 04 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ,
नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 04 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।
विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर रविवार को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र /नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 15 पत्रावलीयां विचारर्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 15 पत्रावलिओं में दोनों पक्ष उपस्थित हुए परामर्शन के बाद 04 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श में मुख्य परामर्शदाता चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व विनय कांत मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में विनोद कुमार राव प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व उपनिरीक्षक शिवशंकर पाण्डेय, उपनिरीक्षक पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, व महिला आरक्षी कंचन सिंह, महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी, महिला आरक्षी सविता सिंह व महिला आरक्षी चांदनी सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण-*
1- सनोवर पत्नी नौशाद ग्राम परसपुर थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- पुनीता पत्नी मनोज कुमार पाठक ग्राम भरवलिया थाना कोल्हुई बाजार जनपद महाराजगंज ।
3- सुनीता पत्नी राजेश ग्राम देवरा बाजार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- मीनू पत्नी दीपक ग्राम सहजनवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।