Sultanpur

नहरों में पानी नही आने से प्रभावित हो रही फसलें

 

हेड से टेल तक नहीं पहुचता पानी ,जिम्मेदार बेखबर

सुल्तानपुर। योगी सरकार ने किसानों की सिंचाई मुफ्त कर दी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कारण मुसाफिरखाना सहायक खंड नहर में पानी नही अा रहा है। जिसके कारण किसान झटका खा रहें हैं। बीते कई दशक से विभिन्न दलों से जनप्रतिनिधि हुए, लेकिन नही बदली किसानों की बदहाल तस्वीर। किसानों का कहना है कि नहरों की सफाई नही होने से धान की नर्सरी नही लग रही। हम किसान लोग निजी साधन से सिंचाई कर रहे । नहर से पानी न मिलने से किसान काफी आक्रोशित हैं ।जुलाई माह में नहर में पानी न होने से देवलपुर , चितईपुर,गंजेहड़ी , भदहरा, खरकपुर,बंसा दीक्षित का पुरवा , सुहगौली , बांसी ,कटावा, जुड़ैयापुर ,खैचिला,खैचिला खुर्द, बभंगवां,तिवारीपुर, धरखिया,मुरली नगर आदि दर्जनों गांव प्रभावित हैं।नर्सरी समय से न लग पाने व सिचाई नही होने से फसलें बर्बाद हो रही है । नहर में समय से पानी न मिलने से फसल सूखने के कगार पर है और प्राइवेट ट्यूब बेल के जरिये सिंचाई करने से किसानों को आर्थिक धक्का लग रहा।
यह समस्या बीते कई दशक से जस की तस है।

विनोद पाठक/ निर्वाण टाइम्स/ सुल्तानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!