नहीं हो पा रहा है गोरखपुर में ई पास का आवेदन

जिला संवाददाता गोरखपुर
संजय शिलांकुर
गोरखपुर: जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा एक वेबसाइट जारी की गई है जिस पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया करने पर फेल्ड बता दे रहा या प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद स्थिति चेक करने पर कई दिनो तक प्रतिक्षा मे दिखा रहा है ।जब हमारे संवाददाता द्वारा बजार का निरिक्षण किया गया तो गोलघर के एक दुकानदार से जब बात करने की कोशिश किया तो वह नाम न छापने के शर्त पर अन्दर आक्रोशित एवं उदासीनता भरे लबजो में कहा की हमने आवेदन तो कर दिया है लेकीन अभी तक हम लोगो का ई पास जारी नहीं हो पा रहा है जब दुकान खोला जा रहा है प्रशासन द्वारा हिदायत दिया जा रहा है की बिना ई पास के आप दुकान नही खोल सकते और जबरदस्ती करने पर दुकान सील कर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा अब इस स्थिति मे हम दुकानदार अपनी रोजी रोटी कैसे चलाया जाये अब हम सभी दुकानदार भाईयो की भुखो मरने की स्थिति उतपन्न हो गया है।