HardoiUttar Pradesh
नामित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित, अब होगा 22 को

शाहाबाद, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । भाजपा सरकार की ओर से नगर पालिका परिषद में नामित किये गए सभासदों का आज शाम शाम 4:00 बजे होने वाला शपथ ग्रहण समारोह स्थगित कर दिया गया है शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को समस्त पाचो सभासदों को शपथ दिलानी थी। शाम 4:00 बजे के लिये पालिका बोर्ड हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था परंतु क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी के पास समय ना होने के कारण यह शपथ ग्रहण समारोह स्थगित किया गया है अब यह समारोह 22 जून को किया जायेगा जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है।