नाला निर्माण में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां
पलिया के मोहल्ला सुभाष नगर में नाला निर्माण के दौरान लगाई जा रही ईट
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।नगर के मोहल्ला सुभाषनगर में लाखों रुपए की लागत से नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं नगर पालिका में एक संविदा कर्मी की गलत तरीके से की गई तैनाती को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई ना होने पर चर्चा का माहौल गर्म है।निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी व निर्माण कार्यों के लिए किए जाने वाले टेंडरों के प्रकाशन पर अनियमितता के आरोप लगते चले आए हैं।शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा सभी 22 लाख रुपए की लागत से कराये जा रहे नाले के निर्माण कार्य में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके अलावा नालियों पर पत्थरों के डाले जाने के मामले में भी जमकर गोलमाल किया गया है।इस प्रकरण को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने उच्चाधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं पालिका में एक संविदा कर्मी की गलत तरीके से की गई तैनाती की शिकायत पर हुई जांच के बाद कार्रवाई के निर्देशों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में मिल रही शिकायतों के आधार पर ठेकेदार व जेई को लिखित रूप में नोटिस दिया गया है।इसके अलावा संविदा कर्मी की तैनाती के मामले जहां तक उनके पास जानकारी है। उक्त कर्मी ने हाई कोर्ट से स्टे ले रखा है और इसके अलावा विधिक कार्रवाई चल रही है। ईओ ने बताया कि नाली पर पड़े क्रास पत्थरों के मामले की शिकायत पर कई बार जांच सक्षम अधिकारी के द्वारा भेजी जा चुकी है।