निघासन पुलिस सक्रिय अपराधियों में दहशत का माहौल

प्रशांत पांडेय/सोनू पांडेय
निघासन-खीरी।एसपी खीरी के निर्देशन पर जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त/संग्दिध व्यक्ति चेकिंग के दौरान निघासन पुलिस बल के द्वारा दिनांक 05/06/2020 को रात्रि गस्त के दौरान शिवलाल पुरवा मोड़ के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखने पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छोटकन उर्फ छोटकन्ने पुत्र खलील निवासी टापर पुरवा मजरा पढुवा कोतवाली निघासन बताया है।जामा तलाशी के दौरान एक अदद तमन्चा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निघासन भानू प्रताप सिंह बे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट अधिनियम की धारा 3/25 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमन्त लाल तिवारी,हे0 का0 रविन्द्र बिहारी सिंह,का0 विशार गौड़ मौजूद रहे।