नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद कमिश्नर अलोक सिंह ने एडिशनल कमिश्नर , डीसीपी और एडीसिपी की तैनाती की.
नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद कमिश्नर अलोक सिंह ने एडिशनल कमिश्नर , डीसीपी और एडीसिपी की तैनाती की. अब उसके बाद कमिश्नरी में एसीपी के तैनाती आज कर दी गई है।
ज़ोन प्रथम , डीसीपी संकल्प शर्मा , एडीसीपी अंकुर अग्रवाल की नियुक्ति की गई है.
श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय को सहायक पुलिस आयुक्त-1, जोन-1 बनाया गया है.
अरुण कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त-2, जोन-1 बनाया।
विमल कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त-3, जोन-1 में किया गया तैनात।
जोन द्वितीय , डीसीपी हरीश चंद्र एडीसीपी आशुतोष त्रिवेदी की नियुक्ति की गई है।
तनु उपाध्याय को सहायक पुलिस आयुक्त-1, जोन-2 बनाया।
राजीव कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त-2, जोन-2 बनाया।
राजीव कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त-3, जोन-2, का भी मिला अतिरिक्त प्रभार।
ज़ोन तृतीय , डीसीपी राकेश कुमार सिंह एडीसीपी रणविजय सिंह की नियुक्ति की गई है।
सतीश कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त-1, जोन-3 का मिला अतिरिक्त प्रभार।
सतीश कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त-2, जोन-3 बनाया।
शरद चन्द शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त-3, जोन-3 का मिला अतिरिक्त प्रभार।
शरद चन्द शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त-4, जोन-3 बनाया.।