Maharajganjब्रेकिंग न्यूज़
नौतनवा मेड़ के विवाद में प्रधान के बेटे ने दलित को पीटा, थूककर चटवाया

नौतनवा मेड़ के विवाद में प्रधान के बेटे ने दलित को पीटा, थूककर चटवायाह
महराजगंज
महराजगंज:के नौतनवा क्षेत्र के गजरही गांव में एक दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गांव के प्रधानपुत्र पर पिटाई करने, कनपटी पर असलहा लगाकर थूककर चटवाने का संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मारपीट, जानमाल की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को धारा 151 मे चालान किया और उसकी चार पहिया गाड़ी सीज कर दी। गुरुवार को आरोपी को जमानत मिल गई। मामले की जांच सीओ नौतनवा कर रहे हैं।