Hardoi
पचदेवरा क्षेत्र में हिंसक सांड के हमले में बृद्ध की मौत
पचदेवरा, हरदोई ( पंकज दीक्षित ) । थाना क्षेत्र के खुटेपुर निवासी अस्सी वर्षीय वृद्ध रामप्रकाश सिंह चौहान पुत्र शिव दयाल सोमवार को अपने घर से खेत पर जा रहा था । तभी मार्ग पर एक हिंसक सांड़ ने रामप्रकाश पर हमला कर दिया। इसके बाद आस पास के लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े और किसी तरह सांड़ को भगाया। सांड़ के हमले से वृद्ध जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर उसकी मृत्यु हो गयी । वद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। दहशतजदा लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से हिंसक सांड़ को जनहित में अविलंब पकड़वाने की मांग की।