Kushi Nagar

पटहेरवा में पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद के खात्मे का लिया संकल्प, थाना प्रभारी ने दिलाई शपथ

पटहेरवा में पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद के खात्मे का लिया संकल्प, थाना प्रभारी ने दिलाई शपथ

कुशीनगर:समाज के लिए आतंकवाद किसी अभिशाप से कम नहीं है। उनकी गोली यह नहीं देखती कि कौन किस मजहब का है? इंसानियत सहित पूरे विश्व समुदाय के लिए यह बड़ा खतरा है।आइए हम सभी इसको मिटाने का संकल्प लें।
उक्त बातें थाना प्रभारी पटहेरवा मृत्युंजय सिंह ने कही। वह गुरुवार को पटहेरवा थाना परिसर में आतंकवाद निरोधक दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिस जवानों को आतंकवाद के खात्मे के लिए शपथ दिला रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकी और विघटनकारी ताकतों से लड़ते हुए यदि हमारी जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं है। 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तमिलनाडु के पेरंबदूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए हुए थे। तमाम समर्थक उनको स्वागत में फूल मालाएं पहना रहे थे। इसी का लाभ उठाते हुए हमलावरों ने एक आत्मघाती विस्फोट के जरिए उनकी हत्या कर दी। तभी से राजीव गांधी के सम्मान और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए 21 मई को आतंकवाद निरोधक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई। इस दौरान चौकी प्रभारी समउर बाजार रमेश पूरी, एसएसआई बृजेश मिश्रा, एसआई रामसहाय यादव, एसआई रत्नेश मौर्या, एसआई राजेश कुमार, एसआई कुमुद सिंह, एचसी मुन्ना, श्रीप्रकाश सरोज, जनार्दन यादव, अभिनव पासवान, बृजेश यादव, शुभम वर्मा, वीरबहादुर यादव, रामदरश चौहान, महेंद्र यादव, सुबेदार यादव, रामाशीष यादव, चन्दन वर्मा, विंध्याचल यादव, बिपिन कुमार, अखिलेश यादव, सुनील यादव, अजय कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!