पति के पाली आ रही महिला संतुलन खोकर बाइक से गिरकर हुई घायल
पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । पाली-रूपापुर मार्ग पर निजामपुर पुलिया के पास सोमवार की सुबह चलती बाइक से एक महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे महिला की सिर में गंभीर चोट आई, परिजन तत्काल उसे पाली पीएचसी लाये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पाली थाना क्षेत्र के कनकापुर उबरिया निवासी अमित अपनी पत्नी शिखा ( 21 ) को बाइक पर बैठाकर किसी काम से पाली कस्बा रहा था। जैसे ही वह पाली-रूपापुर मार्ग पर निजामपुर पुलिया के पास पहुंचा, तो बाइक पर बैठी शिखा संतुलन बिगड़ने से बाइक से नीचे गिर पड़ी, और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हालांकि बाइक पर अमित और उसकी पत्नी शिखा के साथ उसका एक बच्चा भी साथ में बैठा था, लेकिन सौभाग्य से वह गिरने से बच गया। फिलहाल परिजन शिखा को घायल अवस्था में लेकर पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया। इससे पहले महिला के जख्मी होने की खबर पाकर पाली नगर में ही मौजूद विधायक रानू सिंह भी पीएचसी पहुंचे। उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी कर महिला के स्वास्थ्य की कामना कर परिजनों से बेहतर उपचार कराने के लिए हरदोई जाने को कहा।