पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मजबूत संगठन जरूरी… रामबिलास प्रजापति,
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मजबूत संगठन जरूरी.
.. रामबिलास प्रजापति। बरहज ..देवरिया।नगर स्थित श्रीकृष्ण इण्टर कालेज के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक रामबिलास प्रजापति ने कहा कि आज पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं और शासन प्रशासन की ओर से उदासीनता बरती जा रही है इसलिए पत्रकारों के एक मजबूत संगठन की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ संगठन प्रशासन से समझौता वादी नीति अपनाकर पत्रकारों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक सत्यप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों को संगठित करने हेतु फरवरी माह के उत्तरार्द्ध मे जनपद मुख्यालय पर एक बड़ा सम्मेलन करने की तैयारी है जिसमें पत्रकारिता जगत की मानी जानी हस्तियां भाग लेगी।प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि जनपद के पत्रकारों ने एसोसिएशन की इस पहल की प्रशंसा की है।बैठक मे मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, चिन्ता मणि साहनी, बृजकिशोर कुमार, देवेंद्र पाण्डेय, ओंकारसिंह ,रत्नेश चौरसिया, अरबिन्द रावत,शैलेष तिवारी, विवेक चौरसिया, प्रहलाद यादव आदि उपस्थित रहे ।