Hardoi
पत्रकार अखिलेश गुप्ता की माँ के निधन पर पूर्व सांसद ने जताया शोक

माधौगंज हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । पत्रकार की माँ के निधन पर पूर्व सांसद ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक जताया।
कस्बे के मोहहल्ला अन्नपूर्णा नगर निवासी अखिलेश गुप्ता पूर्व सभासद /पत्रकार की माता जी 82 वर्षिय कमला देवी का निधन 10 जून बुधवार को होगया था।भाजपा की पूर्व सांसद डॉ अंजूबाला व पूर्व विधायक सतीश वर्माने उनकी माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्राद्धाजंलि देकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता अरविन्द वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, राजू पंडित, अशफाक , शेलेन्द्र वर्मा, दीपू आनन्द आदि मौजूद रहे