पलिया में निकली शव यात्रा, 150 पर मुकदमा

मंदिर के पुजारी बाबा की मौत के बाद शव यात्रा में पहुंचे थे लोग
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी।पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान में बने बाल्मीकि मंदिर पर वर्षों से पूजन अर्चन का कार्य संभालने वाले पुजारी बाबा का निधन हो गया था।निधन की सूचना बाल्मीकि समाज की कमेटी के द्वारा बाबा से जुड़े हुए लोगों को दी गई थी।पुजारी बाबा के मौत की सूचना पर जिले के अलावा अन्य प्रदेशों से समाज के लोग शव यात्रा में शामिल होकर उनके अंतिम दर्शन के लिए शहर पहुंचे थे। शव यात्रा में भारी भीड़ हो गई थी। सोशल मीडिया पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से संबंधित खबर को संज्ञान में लेने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने 15 लोगों को नामजद करते हुए करीब डेढ़ सौ अज्ञात पर लॉकडाउन उल्लंघन से संबंधित का मुकदमा दर्ज किया है।बता दें कि शुक्रवार को एक शव यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में नियम कानूनों को ताख पर रखकर भीड़ जुटी।इसकी भनक शनिवार को अफसरों को लगी। आईजी के आदेश पर शव यात्रा में शामिल हुए करीब 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।पलिया के मोहल्ला रंगरेजान में एक बाल्मीकि मंदिर हैं। यहां के पुजारी की शुक्रवार को मौत हो गई थी।इनकी शव यात्रा शुक्रवार को ही निकली।जिसमें करीब 150 लोग शामिल हुए। जो इन दिनों कोविड 19 के नियमों के खिलाफ है।शनिवार को इसकी भनक अधिकारियों को लगी। आईजी के आदेश पर पलिया में मुकदमा दर्ज हुआ है।मुकदमे में एक दर्जन लोग नामजद हैं। करीब 150 लोग अज्ञात हैं। यह मुकदमा धारा 188 का लिखा गया है।