पाली थाने पर एसआई ब्रजेश सिंह को दी गई भावभीनी विदाई
पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । एसपी अमित कुमार द्वारा कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए 17 उपनिरीक्षकों के तबादलों में पाली के एसआई ब्रजेश कुमार सिंह का भी बघौली में स्थानांतरण किया गया था। मंगलवार को श्री सिंह को माला पहनाकर व उपहार भेंट कर पुलिसकर्मियों व पत्रकारों ने भावभीनी विदाई दी ।
आपको बता दे कि पाली कस्बे के इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह पिछले 2 सालों से अधिक समय से पाली थाने में तैनात थे। यहां तैनाती के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी, साथ ही पीड़ित जनों की शिकायतों को सुनकर उनका तत्काल समाधान करने की वजह से वह तमाम लोगों के बीच लोकप्रिय भी थे । थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि नौकरी के दौरान स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है, और हर एक सरकारी कर्मचारी को इससे गुजरना पड़ता है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एसआई बृजेश कुमार सिंह के लिए यही शुभकामनाएं है, कि वह बघौली में भी अपनी ड्यूटी को इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा से निभाए । अपनी विदाई के मौके पर एसआई बृजेश सिंह ने कहा कि उन्हें पाली क्षेत्र के लोगों से काफी प्यार मिला है, और यहां के लोगों को कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि पाली क्षेत्र में बिताया समय उनके जीवन में हमेशा यादगार रहेगा। इस मौके पर एसआई मुकुल दुबे, अबरार हुसैन, शिवकुमार, विपिन कुमार, साकेत कुमार, पत्रकार राजन बाजपेई, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी आदि मौजूद रहे।