पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना खड्डा का किया गया वार्षिक निरीक्षण, कुशीनगर,
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना खड्डा का किया गया वार्षिक निरीक्षण,
कुशीनगर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा जनपद के थाना खड्डा का वार्षिक निरीक्षण एंव भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय व कार्यालय आदि के स्थानों को भी स्वच्छ रखनें हेतु निर्देश दिया गया। विवेचना-निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना निरीक्षण व लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें बीते हुए त्यौहारो की प्रविष्टि अंकित पायी गयी। थानास्टाफ का नियमित सम्मेलन व उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण सक्षम स्तर से कराये जानें, बीट कर्मचारियों द्वारा बीट सूचना दर्ज करानें तथा बीट सूचना पर आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
बाद उपरोक्त पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए थाना क्षेत्र के संभ्रान्त /सम्मानित लोगों के साथ पीस कमेटी की गयी तथा मीटिंग के प्रारम्भ में स्थिति की जानकारी ली गयी तथा शान्ति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। सभी सहयोगियों से यह भी अनुरोध किया गया कि प्रत्येक होलिका के दहन में पूर्ण ग्राम स्तर की समिति निगरानी हेतु सतर्क रहे जिससे कोई भी होलिका समय से पुर्व दहन कर माहौल खराब करने का कोई प्रयास सफल न हो सके। साथ हा जलूस / शोभायात्रा की समिति द्वारा किसी भी प्रकार की असुविधा से समय से पहले अवगत करा दिया जाय, जिससे उसका निराकरण समय से करा लिया जाय। इसी प्रकार प्रत्येक कस्बे/ मोहल्ले/ग्राम में समितियों द्वारा एक समान्य आचरण सिद्धान्त बनाकर प्रेम एंव सौहार्द के साथ रंगपुर्ण मनाया जाय, जिससे किसी को भी असुविधा सामना न करना पड़े।