पुलिस को देख भागे जुआड़ी, मौके से 5 बाईके बरामद
बिछिया (गोलू यादव)।अचलगंज थाना अंतर्गत दरोगा खेड़ा गाँव के निकट थाना प्रभारी के निर्देश पर बुधवार को दो पुलिस चौकियों के पुलिस बल ने एक जुएँ के फड़ पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआड़ी भागने में सफल हो गये। पुलिस ने मौके पर खड़ी 5 बाइकों को बरामद कर थाने के सुपुर्द कर दिया है।थाना क्षेत्र के दरोगाखेड़ा गाँव के निकट एक बेसिक विद्यालय के पास घने जंगल में हजारो के जुआ फड़ की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। थाना प्रभारी ने मामले को गम्भीरता से लेकर जांच के लिए दरोगा खेड़ा चौकी प्रभारी लोकनाथ गुप्ता व नेवरना चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया को भेजा। दोनों चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ बुधवार दोपहर बाद दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआड़ी फड़ से हजारों की धनराशि छोड़कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने फड़ पर पहुँचकर ताश के पत्ते सहित बाइस सौ नकदी व फड़ से कुछ दूर सूनसान जगह में एक सड़क के पास लावारिस खड़ी 5 बाइकों को भी बरामद कर अचलगंज थाने के सुपुर्द करने जा रही है।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी ने बताया जानकारी होने पर दो पुलिस चौकियों के पुलिस बल को भेजकर दबिश दी गयी है।मौके से जुआड़ी भागने में सफल रहे। पुलिस ने बाइकों को बरामद कर लिया है।