पुलिस मुठभेड़ में टाप टेन हिस्ट्रीशीटर गोवंश तस्कर घायल
कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की बात हुई मुठभेड़
इसौली विस,सुल्तानपुर (राकेश तिवारी)। शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही थी कि थाना कुडवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई टापटेन, हिस्ट्रीशीटर, थाने का एच एस नं0 144ए अभियुक्त मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर अपने साथी के साथ पशुतस्करी /गोकंशी की रैकी ( निगरानी) करने के लिए निकला है । इस सूचना पर कुडवार पुलिस टीम द्वारा हसनपुर गुमटी से महराजगंज रोड पर इसे रोकने का प्रयास किया गया तो इसने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर कर दिया । बदले में पुलिस ने फायर कर दिया जिससे एक अपराधी को गोली पैर में लगी दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । अभियुक्त का नाम पता पूछने पर मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियार पुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर बताया । अभियुक्त की जनपद पुलिस द्वारा लम्बे समय से तलाश की जा रही थी दिन में भी सूचना मिली थी अपराधी अपराध कारित करने निकला है । पुलिस को चमका देकर निकल गया था । अभियुक्त मकसूद 2006 से गोकंशी /पशुतस्करी में संलिप्त है। इसका लम्बा अपराधिक इतिहास है अभियुक्त के पास से
यह अदद मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स बिना नंबर, एक अदद तमंचा 315 बोर और 1 अदद जिंदा कारतूस 01 अदद खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।