पुष्प दन्त जैन ने की सीएम से बात,योगी ने चरणबद्ध तरीके से दुकानों को खुलवाने का दिया आश्वासन
पुष्प दन्त जैन ने की सीएम से बात, योगी ने चरणबद्ध तरीके से दुकानों को खुलवाने का दिया आश्वासन
जिला संवाददाता
संजय शिलांकुर
गोरखपुर: व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदन्त जैन ने आज मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से बात कर सभी ट्रेड की दुकानों को बिना ई-पास के बाध्यता के खोलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने सीएम को इस सम्बन्ध में एक पत्र भी दिया।इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने चरणबद्ध तरीके से दुकानों को खुलवाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी देते हुए उद्योग व्यापार एशोसिएशन, गोरखपुर के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने बताया कि श्री जैन ने कहा है कि गोरखपुर में कई ट्रेड के दुकानों को खोलने की छूट प्रदान की गयी है, जिससे छोटे-मझले बहुत से व्यापारियों को और उनके कर्मचारियों को कुछ राहत मिली है।हलाकि उनका कहना था कि अभी भी कई ट्रेड जैसे सर्राफा, कपड़ा, रेडिमेड गार्मेन्ट, श्रृंगार प्रसाधन, जूते-चप्पल की दुकान, बिस्किट मर्चेंट, स्पोर्ट्स, जनरल मर्चेन्ट आदि अन्य कई दुकानें पिछले 60 दिन से ज्यादा समय से बन्द चल रही हैं। इसके कारण उन व्यापारियों और उससे सम्बन्धित कारिगरों और कर्मचारियों की जीविका बन्द हो गयी है और वो बर्बादी की कगार पर हैं।उन्होंने कहा कि वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में, लगभग सभी ट्रेड की दुकानों को बिना ई-पास के खोलने की छूट प्रदान की गयी है। अतः इसके दृष्टिगत गोरखपुर में भी सभी ट्रेड की दुकानों को छूट मिलनी चाहिये।