पेटदर्द से पीड़ित मजदूर की हुई मौत, कोरोना के संदेह में फैली दहशत

बघौली/हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा निवासी प्रवासी मजदूर विनोद कुमार मिश्रा पुत्र बाबू राम की घर लाते समय रास्ते में मौत हो गई, परिजनों ने कोरोना वायरस के संदेह के चलते गांव के बाहर स्थित स्कूल के पास रखा शव । गांव में फैली दहशत । मौके पर पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचकर लिया सैंपल आसपास तक नहीं गए ग्रामीण।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा निवासी पूर्वा उम्र लगभग 50 वर्ष जोकि दिल्ली में एक दवा फैक्ट्री में मजदूरी करते थे लगभग 2 माह आर्थिक तंगी के चलते तथा लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी झेल रहे विनोद कुमार मिश्रा अपना ठीक से उपचार न करवा सके जिससे अधिक परेशानी बढ़ने पर परिजनों ने उन्हें प्राइवेट गाड़ी कर दिल्ली से गांव को ला रहे थे लाते समय रास्ते में अचानक सांसें थम गई सोशल डिस्टेंस तथा शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए परिजनों ने शव को गांव के बाहर रखा शव को गांव के बाहर रखा देख ग्रामीणों में संदेह पैदा हो गया और कोरोना संदेह को लेकर पूरे गांव में दहशत फैल गई जिसके बाद सूचना स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय पुलिस को मिली मैं फोर्स थानाध्यक्ष बघौली फूलचंद सरोज मौके पर पहुंचे तथा स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना डॉ किसलय बाजपेई के नेतृत्व में गठित टीम विकास सिंह एल टी, प्रवीण कुमार एल टी ने पहुंचकर मृतक विनोद मिश्रा ,पत्नी गुड्डी उम्र 45 वर्ष ,पुत्र कपिल उम्र 15 वर्ष,सुमित उम्र 20 वर्ष,अमित उम्र 23 वर्ष का सैम्पल लेकर जांच हेतु भेज दिया गया तथा मृतक का अन्तिम संस्कार किया गया है।
जहां अब तक गांव में किसी की मौत होने पर कोहराम मच जाया करता था, और भारी-भरकम भीड़ एकत्रित हो जाया करती थी। लेकिन कोरोना वायरस का ग्रामीणों में खौफ इस तरह घुसा कि पूरे पुरवा गांव में किसी ने भी उधर देखने तक की हिम्मत नहीं जुटाई, और लोग सैकड़ों मीटर दूर से आवागमन करते रहे।