पेड़ काटने के विवाद में हैवान बने युवक ने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर हुआ फरार

गोंडा(रुबल कमलापुरी)। जिले के छपिया थाना अन्तर्गत एक गांव में आम का पेड़ काटने को लेकर हुये मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमे हैवान बने एक भाई ने चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हैवान बने युवक ने चचेरे भाई के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किये तथा उसे वहीं मरणासन्न हालत मे छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छपिया पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और विधिक कार्रवाई मे जुट गई है। मिली जानकारी के मुताविक छपिया थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी महेश तिवारी का अपने चचेरे भाई राघवेंद्र से आम का पेड़ काटने के लेकर कल झड़प हो गई थी जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने दोनों के बीच सुलह समझौता करा दिया था। लेकिन सिरफिरे राघवेंद्र के मन मे बदले की आग शान्त नहीँ हुई थी। आज जब महेश अपने खेत की तरफ जा रहा था तभी राघवेंद्र ने उसे रास्ते मे रोक लिया और अपने चचेरे भाई महेश को कुल्हाड़ी से काटकर लहूलुहान कर दिया।
इतना ही नहीं हैवान बने राघवेंद्र ने दरिंदगी की हदें पार करते हुये महेश के गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किये और उसे मरणासन्न हालत मे वहीं छोड़कर फरार हो गया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी,वहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई मे जुट गई है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि, दोनों पक्षों के मध्य आम का पेंड़ काटने के लेकर विवाद हुआ था इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।