पोलियो इवेंट की तर्ज पर 05 जुलाई से चलेगा कोविड-19 ट्रैकिंग अभियान

आशा और एएनएम को मिली विशेष जिम्मेदारी
बहराइच (ब्यूरो): कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वेक्षण कार्यक्रम आगामी 05 जुलाई से संचालित करेगा। इसमें जिले के प्रत्येक घर-घर जाकर टीम बुखार, सांस रोगी को अलग तथा अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों की ट्रैकिंग करेंगे। अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम को जिम्मेदारी दी गई है। घर-घर सर्वेक्षण अभियान के तहत जांच की जाएगी और संभावित लक्षण मिलने पर उसी दिन उस मरीज का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी उसी दिन करना अनिवार्य होगा। अभियान के प्रोफार्मा पर विवरण भरा जाएगा। इसके साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य की स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी जानकारी अंकित की जाएगी।
ट्रैकिंग अभियान के सफल संचालन के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के दृष्टिगत पूरी सावधानी के साथ अभियान को संचालित किया जाय। जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, समस्त एसीएमओ व खण्ड विकास अधिकारी, सभी केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।