प्रवासी श्रमिकों से भरा पिकअप डाला ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर पलटा, चार घायल
रूपापुर, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । प्रवासी श्रमिको से भरा एक पिकअप डाला रूपापुर के पास कन्हारी के सामने एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर पलट गई। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हरदोई के टडियावां ब्लाक के विल्लहा गाँव निवासी किशन कुमार अपनी पत्नी कृष्णा देवी व बेटे अरुण के साथ दादरी में मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था पर कोविड़ 19 महामारी के कारण वहाँ से वापस अपने गाँव जाने के लिए खुर्जा निवासी चालक संतोष का डाला बुक कर घर आ रहे थे वह जैसे ही कटरा विल्हौर हाइवे पर कन्हारी गाँव के पास पहुंचे कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिसमें डाला सड़क पर पलट गया व सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल राशिद खान ने सरकारी एम्बुलेंस से निकट सीएचसी सवायजपुर भेजा जहाँ हालत गंभीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया डाला व ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।