Lakhimpur-khiri
फरार अभियुक्त के खिलाफ नोटिस चस्पा की गयी
मितौली-खीरी।थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी अजय कुमार पुत्र कल्लू के विरुद्ध मा. न्यायालय से जारी धारा 82 सी आर पी सी के तहत उद्घोषणा का आदेश शामिल कराया गया। अभियुक्त के घर के आस-पास डुग्गी बजवा कर सूचना की गई तथा न्यायालय के आदेश को चस्पा किया गया पास पड़ोस के रहने वाले व्यक्तियों को अभियुक्त के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना दिए जाने के लिए प्रेरित किया गया ज्ञात हो कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना मितौली में मुकदमा अपराध संख्या 335/2019 धारा 376, 506 आई.पी.सी के तहत पंजीकृत है गौरतलब हो कि यह अभियोग अभियुक्त की चाची द्वारा भतीजे के विरुद्ध थाना मितौली में पंजीकृत कराया था। जिसमें घटना के दिन अभियुक्त फरार हो गया था जिसका अभी तक कहीं अता पता नहीं चला।