फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 10 नए मरीज

 

औरैया। जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों सहित पहली बार एक साथ दस नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 132 हो गई है। इनमें से 109 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को आयी सैंपल रिपोर्ट में जिले में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिसमें शहर के मोहल्ला गढैया निवासी एक परिवार के तीन सदस्य 64 वर्षीय पिता, 62 वर्षीय माता व 22 वर्षीय पुत्र शामिल है। इसके अलावा शहर के मोहल्ला वघाकटरा निवासी 27 वर्षीय युवक, मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी 30 वर्षीय युवती, मोहल्ला गुरूहाई निवासी 18 वर्षीय बालक, मोहल्ला सत्तेष्वर जालौन चैराहा निवासी 28 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है।
इसके अलावा जिले के भाग्यनगर ब्लाक के गांव दखलीपुर निवासी 30 वर्षीय, एरवाकटरा ब्लाक के गांव कुदरकोट निवासी 14 वर्षीय बालक, सहार ब्लाक के गांव चम्पतपुर निवासी 23 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त 10 नये मरीजों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हाॅहिस्पटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गयी है।अब तक जनपद में कुल 9256 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 7670 नेगेटिव मिले जबकि 1424 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 132 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब तक कुल 109 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 21 केस एक्टिव हैं। जिसमें से 16 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है।