मुंबई : हमारी एकजुटता से हारेगा कोरोना – चंद्रशेखर वायंगणकर
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में हम जीतेंगे । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ बिगुल बजाया है ,उससे साफ है कि आने वाले दिनों में हम इस पर विजय प्राप्त करने में कामयाब होंगे। परंतु इसके लिए हम सबका एकजुट रहना आवश्यक है । एच पूर्व प्रभाग समिति अध्यक्ष, शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर ने पत्रकारों से बात करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट रहने की आवश्यकता है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में चंद्रशेखर वायंगणकर लगातार जनता के बीच काम कर रहे हैं। लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल तक छोड़ते छोड़ते उनकी तबीयत खराब हो गई, परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपए का सहयोग करने के अलावा वे लगातार लोगों को जीवन आवश्यक चीजों का वितरण कर रहे हैं। प्रभाग में स्थित निर्मल नगर पुलिस स्टेशन, मनपा चौकियों तथा लोगों के घरों में लगातार कीटाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव करा रहे हैं। उनका साफ मानना है कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में हम कामयाब होंगे।