बघौली के महरी गांव का मुख्य मार्ग आज भी गड्ढा मुक्त होने की बाट जोह रहा
बघौली /हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा महरी की दो मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राज्य मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा बनवाए गए थे जोकि विगत कई वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं जिन पर आज पैदल निकलना भी दूभर है।
बताते चलें कि यह मुख्य मार्ग महरी गांव को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग लखनऊ हरदोई से जुड़े हुए हैं और उन मार्गों पर गांव में ग्राम सचिवालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है जबकि यह दोनों सड़कें डामरीकृत थी लंबे समय से इनकी मरम्मत न होने के चलते इन दोनों सड़कों से गिट्टी भी उखड़ कर गायब हो गई और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिनसे अब पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया कई बार उक्त सड़क को लेकर समाचार भी प्रकाशित किया गया और लोकवाणी के माध्यम से शिकायत भी की गई लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग बिलग्राम ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत नहीं है अब सबसे बड़ी मुश्किल या खड़ी हो गई कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और इसकी रिपेयरिंग आखिर क्यों नहीं करवाई जा रही जबकि लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क होने का फरमान जारी किया जा रहा है लेकिन इस फरमान का इस सड़क तथा इसके जिम्मेदारों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा जबकि उक्त सड़क की शिकायत कई बार स्थानीय विधायक से भी ग्रामीणों ने की लेकिन सड़क का पुनरुद्धार नहीं हो सका।