बघौली थाना क्षेत्र में कोरोना पाजटिव मरीज मिलने से हड़कम्प

बघौली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरी दुनिया को अपनी चपेट मे लेने के बाद बघौली थाना क्षेत्र के अन्तरगत मसीत गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र मूलचन्द्र की कोरोना रिपोर्ट पाजटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मसीत गांव निवासी एक शख्स हरियाणा के गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता था ।लाकडाउन में कुछ राहत मिलते ही बीते माह की 27 तारीख को निजी वाहन से अपने गांव मसीत आया था गुरग्राम से वापस आने पर इस शख्स की तबियत खराब हो गई । जिसके बाद अधेड़ उम्र के शख्स को परिजनो ने स्थानीय निजी चिकित्सको की सलाह पर हरदोई में दिखाया । जहा हालत में सुधार न होने पर परिजन अधेड़ को बीते मंगलवार लखनऊ ले गये। जहां शुक्रवार को जांच में कोरोना रिपोर्ट पाजटिव आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। करीमनगर सैदापुर प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद ने अधेड़ के सम्पर्क में आए 42 संदिग्ध लोगो को जांच के लिये हरदोई भिजवाया है। स्थानीय लोगो को अब इन संदिग्ध की जांच रिपोर्ट का इंतजार है ।