Gorakhpur
बसों ,सड़को पर जनता को जागरूक करते दिखे आदित्यप्रकाश वर्मा कहा जनता कर्फ्यू आपके स्वास्थय हित में
बसों ,सड़को पर जनता को जागरूक करते दिखे आदित्यप्रकाश वर्मा कहा जनता कर्फ्यू आपके स्वास्थय हित में
गोरखपुर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
जी हा गोरखपुर मोहद्दीपुर चौराहे पर सड़को व बसों में जनता को प्रधानमंत्री जी द्वारा जो सम्बोधन किया गया है।”जनता कर्फ्यू ” जो की रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घरों से न निकलते हुए,कर्फ्यू को सफल बनाने की कि अपील। आदित्यप्रकाश वर्मा ने प्रधानमंत्री के संदेश को जन जन तक उनका संदेश पहुंचाने के लिए सड़को बसों चौराहो पर संबोधित करते हुए दिखे एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा।
उन्होंने कहा कि आप सभी का जीवन अनमोल है।”जनता कर्फ़्यू” आप सभी के स्वास्थय हित में है।मैं आप सभी से निवेद करता हु की इसका आप सभी सक्रियता से खुद के साथ सभी को पालन करने के लिये आगे आये।