बांसगांव :- पुलिस की लापरवाही से दबंगो के हौसले बुलंद
ब्यूरो कार्यालय की रिपोर्ट
खजनी तहसील प्रभारी सुनील यादव के अनुसार ग्राम गजारी थाना बाँसगाँव जनपद गोरखपुर के रहने वाले नन्दलाल यादव स्व0बंशराज यादव खेती मजदूरी करके किसी तरह परिवार का जीवन यापन करते है जमौली निवासी सदानंद उर्फ़ सदलू स्व0सुरेन्द्र अपने दबंगई से गजारी गाँव के माँ बहनो से छेडछाड. कर रहे थे तभी अरबिंद यादव नन्दलाल ने देखा तो बिरोध किया तो जमौली जाकर सदानंद ने फोन पर गालीगलौझ व जानमाल की धमकी दिए चार दिन के बाद दुर्गेश (भुअर )भागीरथी दीनानाथ (भोलू )शिवम सुभाष यादव बृजेश भागीरथी आदि लोग मिलकर घर आये और मारपीट किये गाँव के लोग बीचबचाव किये जिसमे थाना बाँसगाँव मे एनसीआर दर्ज हुआ दिनांक 03/02/2020समय 1.00बजे जमौली निवासी रामजी स्व. मूरत यादव. मनोज रामजी यादव. ओमप्रकश दयान यादव. बैलेंदर राधेश्याम यादव किशन जोगिन्दर यादव शैलेन्द्र राधेश्याम यादव बृजेश भागीरथी यादव
सतीश रबिन्दर आदि अराजकतत्वो के सहयोग से हमारे घर पर आए और नन्दलाल यादव व विकास नन्दलाल यादव को मारपीट कर घायल कर दिए मेडिकल बाँसगाँव समुदाईक चिकित्सा केंद्र मे भी दबंगो ने अपना धौंस दिखाए पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर रही है