बाइक सवार बदमाशो ने दिनदहाडे लूट की घटना को दिया अंजाम
निघासन-खीरी।रिश्तेदारी मे लिए उधार के पैसे देने जा रहे दंपति को बाइक सवार ने रोक कर पंद्रह हजार रुपये की नगदी लूट ली और विरोध करने पर धक्का दे फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का अस्वाशन दिया है।कोतवाली फूलबेहड़ के गांव बड़ागांव निवासी सद्दीक पुत्र रज्जाक जो कि गुरुवार दोपहर अपनी पत्नी रहीसा के साथ सिंगाही के सिंगाहा रिस्तेदारी में जा रहे थे।कस्बे से मात्र आधा किमी दूर झंडी रोड स्थित मुंसिफ कोर्ट के सामने बाइक सवार ने साईकिल सवार को रोक कर मदद करने की बात कही और पत्नी रहीसा को काफी दूर ले जाकर उतार दिया तथा बाइक सही कराने के बहाने खुले पैसे देने को कहा रहीसा ने पैसे न होने की बात कह पति से मांगने की राय दी।बाइक सवार ने बाइक ले वापस उसके पास पहुँच रुपये मांगे रुपये देने के लिए सद्दीक ने जैसे ही पैसे निकाले वह धक्का देते रुपये छीन कर फरार हो गया। रुपये हाथ जाते ही उसने शोर मचाया। शोर सुन बड़ी संख्या राहगीर एकत्र हो गए।राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी।
इस बावत कोतवाली निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर गईं थी और फरार बाइक सवारों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है।